कालाढूंगी। कालाढूंगी (Kaladhungi) क्षेत्र के किसानों की गेहूं की फसल को जंगली हाथी ने खेत मे घुसकर नुकसान पहुंचाया जिसके बाद किसानों ने वन विभाग से हाथियों को रोकने के लिए उपाय करने के साथ ही मुआवजा दिये जाने की मांग की है।
यह भी पढ़े
कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड के अध्यक्ष ने जानी कालाढूंगी (kaladhungi) के धमौला क्षेत्र की समस्याएं
अल्मोड़ा- पातलीबगड़ के राम मंदिर (Ram mandir) में हुआ सुंदरकांड, निकाली बाइक रैली
जानकारी के अनुसार कालाढूंगी बंदोबस्ती के कुवाडाठ में आन सिंह मेहता और अन्य नजदीक के खेत में देर रात हाथियों ने फसल रौंद डाली जिससे गेहूं के खेत को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान ने इसकी जानकारी वन विभाग को देते हुए कार्यवाही की मांग की है।