क्राइम पेट्रोल और स्प्लिट्सविला के एक्टर नितिन चौहान का हुआ निधन, 35 साल की उम्र में दुनिया से ली विदाई

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जाए रियलिटी शो दादागिरी2 जीतने वाले मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार…

Crime Patrol and Splitsvilla actor Nitin Chauhan passed away, left the world at the age of 35

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जाए रियलिटी शो दादागिरी2 जीतने वाले मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का गुरुवार को मुंबई में निधन हो गया। अलीगढ़ यूपी के रहने वाले नितिन ने महज 35 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।

नितिन चौहान को दादागिरी 2 जीतने के बाद काफी पहचान मिली थी। इसके बाद नितिन एमटीवी के ‘स्प्लिट्सविला 5’, ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसी शोज में नजर आ चुके हैं। एक्टर के अचानक निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

नितिन चौहान 2022 में सब टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ मे आखरी बार नजर आए थे। नितिन के निधन के बारे में उनके को स्टार संदीप साहिर और सायंतनी घोष ने की है। हालांकि अभी कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। नितिन की पूर्व को स्टार विभूति ठाकुर ने पोस्ट में बताया कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है।

इसके अलावा विभूति ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नितिन संग अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे…वाकई हैरान और दुखी हूं, काश तुम्हें इतनी ताकत मिलती कि तुम सारी परेशानियों का सामना कर पाते… काश तुम मानसिक रूप से मजबूत होते- अपने शरीर की तरह।’

नितिन के पिता अपने बेटे का पार्थिव शरीर लेने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल नितिन के पिता या उनके परिवार या पुलिस की तरफ से इसमामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।