उसकोना प्रीमियर लीग 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लाक के ग्राम उसकोना में उसकोना प्रीमियर लीग 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र से…

IMG 20230312 WA0000

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के हवालबाग ब्लाक के ग्राम उसकोना में उसकोना प्रीमियर लीग 2023 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। क्रिकेट टूर्नामेंट में क्षेत्र से 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में जय गोलू, मेहरा इलेवन गुड़काडे ने 7 विकेट से फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की। आज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अल्मोड़ा के पूर्व जिला महामंत्री, सकनियाकोट से जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चिलवाल व पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नयाल उपस्थित थे।

आज फाइनल मैच जय गोलू, मेहरा इलेवन गुड़कांडे की टीम एवं पुलिस लाइन अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। फाइनल मैच में पहले खेलते हुए पुलिस लाइन अल्मोड़ा ने 111 रनों का लक्ष्य जय गोलू मेहरा 11 गुड़काडे के सामने रखा। जय गोलू, मेहरा इलेवन गुड़काडे ने 7 विकेट से फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की। फाइनल मैच में निर्णायक की भूमिका में दीपक बिष्ट वह सौरव मेहरा थे। स्कोरर पवन कॉमेंटेटर अनिल एवं देव मेहरा थे।

इस दौरान मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे प्रतियोगिता होने से ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और टूर्नामेंट में अनेकों टीमें प्रतिभाग करती है जिसमे आए अच्छे खिलाड़ियों से नए बच्चों को अच्छा खेल देखने और सीखने को मिलता है। कहा कि निश्चित ही ऐसे प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाओ को निखारने व आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। आयोजक ग्राम प्रधान उसकोना व मंडल महामंत्री देवेंद्र मेहरा, उसकोना के युवा साथी दीपक बिष्ट, सौरभ मेहरा,साहिल बिष्ट,पंकज बिष्ट, मोहित, विवेक, अंकित सूरज सहित उसकोना के युवक मंगल दल था।

फाइनल मैच में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुंदर भोजक, मंडल उपाध्यक्ष गणेश जलाल, मंडल मंत्री हेम जोशी, गणेश बिष्ट, आनंद नेगी, गणेश अधिकारी, आनंद तडागी, बालम मेहता, ग्राम प्रधान स्युनराकोट संजय सिंह, जसपाल सिंह, हरीश मेहरा, ग्राम प्रधान भनरगाव राजेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान नाकोट विनोद सिंह, ग्राम प्रधान वर्षमी एवं बेस्ट कॉमेंटेटर अनिल भाई, बिक्की नेगी,पवन सहित क्षेत्र के अनेकों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।