Almora- सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में यहां आयोजित किया जा रहा है किक्रेट टूर्नामेंट

अल्मोड़ा। सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में जनपद अल्मोडा की ग्रामसभा माल के डोलिडाना खेल मैदान में किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजित किया जा रहा…

IMG 20211219 WA0009

अल्मोड़ा। सीडीएस जनरल बिपिन रावत की स्मृति में जनपद अल्मोडा की ग्रामसभा माल के डोलिडाना खेल मैदान में किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजित किया जा रहा है। आज टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में अल्मोड़ा बागेश्वर के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल ने प्रतिभाग किया।

राजेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान माल ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्देश्य शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए युवाओं की प्रतिभा को निखारना है। बताया कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को नकद रू0 11000/- तथा ट्रॉफी, उपविजेता को रू0 7000/- तथा ट्रॉफी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किक्रेट टीमों मोबाइल नंबर- 8193836229, 6398347774 में सूचित कर प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकतीं हैं।

इस दौरान किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरीश कनवाल, ग्राम प्रधान सरसों नवीन बिष्ट, भुवन बिष्ट ग्राम प्रधान देवली, राजू लटवाल, मोहन बिष्ट, विजय बिष्ट, अजय बिष्ट, हरीश बिष्ट, आमिर खान आदि लोग उपस्थित रहे।