अल्मोड़ा में यहां पहुंची अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट,खिलाड़ियों को दिए टिप्स

हवालबाग में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन अल्मोड़ा:- मिलन क्रिकेट क्लब की ओर से हवालबाग खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय दलजीत सिह मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट…

IMG 20190109 WA0061

हवालबाग में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

IMG 20190109 WA0065
photo -uttranews

अल्मोड़ा:- मिलन क्रिकेट क्लब की ओर से हवालबाग खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय दलजीत सिह मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने किया | उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना को सर्वोपरि रख उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया | उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण कर उस दिशा में आगे बढ़ना खेल कँरियर में सफलता की पहली सीढ़ी है |

IMG 20190109 WA0061
photo -uttranews

एकता उद्घाटन समारोह की मुख्य अथिति रही| कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक मंडल के सुमित मेहता ने की|

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला ,कोआँपरेटिव डारेक्टर विनीत बिष्ट,आयोजक संजय बिष्ट ,महिपाल मेहता,दिनेश मुस्यूनी,सुनील नेगी,रोहित साह ,मनीष राना,देवेन्द्र बिष्ट । कैलाश बिष्ट गणेश बिष्ट ,देवेन्द्र बिष्ट ,सुनील नेगी, महेश नयाल, श्याम मेहता, महेंद्र ठठोला, दिनेश मुस्यूनी आदि मौजूद थे |

IMG 20190109 WA0062
photo -uttranews