अल्मोड़ा में यहां पहुंची अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट,खिलाड़ियों को दिए टिप्स

हवालबाग में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन अल्मोड़ा:- मिलन क्रिकेट क्लब की ओर से हवालबाग खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय दलजीत सिह मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट…

हवालबाग में क्रिकेट प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

photo -uttranews

अल्मोड़ा:- मिलन क्रिकेट क्लब की ओर से हवालबाग खेल मैदान में आयोजित स्वर्गीय दलजीत सिह मेहता क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी एकता बिष्ट ने किया | उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खेल भावना को सर्वोपरि रख उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया | उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारण कर उस दिशा में आगे बढ़ना खेल कँरियर में सफलता की पहली सीढ़ी है |

photo -uttranews

एकता उद्घाटन समारोह की मुख्य अथिति रही| कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोजक मंडल के सुमित मेहता ने की|

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रवि रौतेला ,कोआँपरेटिव डारेक्टर विनीत बिष्ट,आयोजक संजय बिष्ट ,महिपाल मेहता,दिनेश मुस्यूनी,सुनील नेगी,रोहित साह ,मनीष राना,देवेन्द्र बिष्ट । कैलाश बिष्ट गणेश बिष्ट ,देवेन्द्र बिष्ट ,सुनील नेगी, महेश नयाल, श्याम मेहता, महेंद्र ठठोला, दिनेश मुस्यूनी आदि मौजूद थे |

photo -uttranews