Cricket – किरौली-9 ने जीता स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच

*Almora- खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी महिला, अस्पताल भर्ती*

*https://www.uttranews.com/almora-woman-burnt-by-fire-hospitalized/*

IMG 20210110 WA0172

Cricket – Kirauli-9 won the inaugural match of the late Rohit Vani Memorial tournament

अल्मोड़ा, 10 जनवरी 2020- स्वर्गीय रोहित वाणी मैमोरियल क्रिकेट(Cricket) प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच किरौली नाइन ने जीता।

Cricket

रविवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील बिष्ट व विशिष्ट अतिथि राम सिंह गैंड़ा, धर्म जागरण समन्वय विभाग कुमाऊँ प्रमुख अरविन्द चंद्र जोशी, सभासद हेम तिवारी, सभासद सौरभ वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी शैलेंद्र साह, अवनि अवस्थी, पूर्व सभासद किशन लाल, विभाग संयोजक भा.ज.यु.मो. अल्मोड़ा मनीष बिष्ट, पूर्व नगर अध्यक्ष भा.ज.यु.मो. अल्मोड़ा अमित बिष्ट द्वारा स्वर्गीय रोहित वाणी के चित्र पर पुष्प अर्पण करने के पश्चात दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया ।

Corona update- अल्मोड़ा में आज मिले कोरोना के 6 नए केस, पढ़ें पूरी खबर

Cricket

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील बिष्ट ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर खेल भावना से क्रिकेट खेलने के लिये उन्हें प्रेरित किया।

Cricket

उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व है लेकिन इसमें खेल भावना का समावेश होना चाहिए।


सुनील बिष्ट व सभी अतिथियों ने विक्टोरिया गोल्डन परिवार का आभार प्रकट किया और भविष्य में आगे भी ऐसे ही युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का कार्य निरंतर करते रहने के लिये कहा।


Cricket प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ‘महादेव नाइन ‘ व ‘किरोली नाइन’ के मध्य खेला गया। जिसमें टॉस जीत कर ‘महादेव 9’ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 63 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए ‘किरोली 9’ ने 8 ओवरों में 3 विकेट खोकर 64 रन बना के मैच जीत लिया।

Almora- खाना बनाने के दौरान आग से झुलसी महिला, अस्पताल भर्ती
Cricket मैच में अम्पायर की भूमिका में गौरव कुमार, कमल, स्कोरर- दीपक सिंह मेहरा रहे , कॉमेंट्री नीरज डंगवाल ने की।

Cricket


मैच में मनोज सिंह पवार ,सूरज वाणी, दीप चन्द्र जोशी ,जगदीश तिवारी, नगर व्यापार मण्डल महासचिव मयंक बिष्ट, मोहन देवली, रवि वर्मा, चन्दन बहुगुणा पूर्व उपसचिव छात्रसंघ, अभिषेक बनौला पूर्व कोषाध्यक्ष छात्रसंघ, पंकज कनवाल ,मोहन कनवाल, ब्रिजेश बुधलाकोटी, अमन बनौला , प्रदीप कुमार , अभिषेक, सावन ,हरीश , यूथ कांग्रेस जागेश्वर विधानसभा अध्यक्ष ललित सतवाल, विपुल कार्की जिला सचिव एन. एस. यू.आई , पूर्व जिलाध्यक्ष एन. एस.यू.आई प्रदीप बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, दीपक सिराड़ी, गोपाल मेर , साकेत सुफयाल, कैलाश वाणी ,भगत रावत,विशाल कनवाल ,आशीष भारती,हिमांशु आदि उपस्थित थे।