स्वर्गीय रमेश चौबे क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता में मटेला ने किया ट्राफी पर कब्जा

cricket

cricket

क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता के फाइनल को लेकर खिलाड़ियों में दिखा उत्साह

cricket

अल्मोड़ा:27 फरवरी: ब्लॉक मुख्यालय हवालबाग के खेल मैदान में खेले गए स्वर्गीय रमेश चौबे क्रिकेट(cricket) प्रतियोगिता का फाइनल मैच मटेला ने जीता.

cricket

प्रतियोगिता का फाइनल मटेला नाइन और धामस नाइन के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए मटेला निर्धारित 15 ओवर में 200 रन का लक्ष्य धामस को दिया जवाब में धामस ने 15 ओवर में 180 रन बनाए.
और मटेला नाइन ने 20 रन से यह टूर्नामेंट अपने नाम किया.

cricket

फाइनल मैच के मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मटेला के पूर्व प्रधान संजय बिष्ट रहे.अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. दोनों ने खिलाड़ियों से खेल भावना को सर्वोपरि रख लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया.इस टूर्नामेंट का आयोजन आशु सा​ह के द्वारा किया गया.

cricket


इस मौके पर खिलाड़ी कैलाश मेहरा,देवेंद्र कनवाल,राजेंद्र लटवाल, सुरेंद्र नेगी, सुनील नेगी, दीपक नेगी,उज्ज्वल जोशी, सूरज ठठोला, विनोद पाण्डेय, आनन्द भोज, दीपक बिष्ट, अर्जुन लटवाल, सुमित शाह आदि मौजूद थे.