पहला मैच बानठौक व कशौन के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में 16टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बानठौक हरीश गैलाकोटी, ललित मोहन, नारायण सिंह गैड़ा,किशन सिंह, हरीश राम,दिवान सिंह, राजेंद्र,जीवन ,भरत सूरज पंकज आदि उपस्थित थे।
बानठौक में शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता—जिपं सदस्य शिवराज बनौला ने किया उद्घाटन
Cricket competition started in Banthouk- ZIP member Shivraj Banoula inaugurated