खौफनाक : पहले नशे का लती बनाया फिर कर डाला दुराचार

युवती की मां ने दर्ज करायी रिपोर्ट : आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर रामनगर। एक युवक अपने ही गांव की युवती को नशे के…


युवती की मां ने दर्ज करायी रिपोर्ट : आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर

रामनगर। एक युवक अपने ही गांव की युवती को नशे के इंजेक्शन का आदी बनाकर उसके साथ दो साल तक दुराचार करता रहा। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपी युवती को बदनाम करने की धमकी भी देता रहा। पानी सर से उपर होने के बाद युवती की मां ने सोमवार को इस प्रकरण को अपनी तहरीर के माध्यम से कोतवाली में रखा तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये उसकी तलाश शुरु कर दी है। पीड़ित युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये आरोप लगाया कि उनके ही के उन्ही के गांव के एक युवक ने उसकी नाबालिग पुत्री को बीते दो साल से नशे के इंजेक्शन का आदी बना दिया है। नशे की आदी होने पर उसकी पुत्री की मानसिक दशा बिल्कुल खराब हो चुकी है। नशे के बाद बदहवास होने पर मोनू उसकी पुत्री का बीते दो साल से ही उसका यौन शौषण कर रहा है। किसी से शिकायत करने पर वह जान से मारने की धमकी देने से लेकर पूरे गांव में बदनाम करने की धमकी देता चला आ रहा है। मामला दो अलग-अलग समुदायो का होने के चलते पुलिस ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल आरोपी के खिलाफ पाक्सो अधिनियम सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओें तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच महिला पुलिस निरीक्षक को सौंप दी है। इस बाबत कोतवाल रवि कुमार सैनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है, पुलिस उसकी तलाश में है।