Uttarakhand:: सड़क हादसे में सीपीयू प्रभारी की मौत, आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर। काशीपुर (Kashipur) में तैनात सीपीयू (सिटी पेट्रोलिंग यूनिट ) प्रभारी पवन भारद्वाज (Pawan Bharadwaj) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे…

8b7658e221804fb4676323a7bd29bac5

काशीपुर। काशीपुर (Kashipur) में तैनात सीपीयू (सिटी पेट्रोलिंग यूनिट ) प्रभारी पवन भारद्वाज (Pawan Bharadwaj) की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूलरूप से कोटद्वार के शिवपुरी के रहने वाले 40 वर्षीय एसआई पवन कुमार भारद्वाज (Pawan Bharadwaj) की तीन साल पहले तैनाती काशीपुर सीपीयू में हुई थी। इस समय वह आईआईएम स्थित बैरक में रहा करते थे। 
 

देर रात करीब साढ़े 12 बजे वह अपनी कार संख्या यूके 18 के 7664 से काशीपुर बाजार से बैरक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के कुंडेश्वरी रोड पर जसपुर खुर्द के पास अनियंत्रित गति से सामने से आ रहे ट्रक संख्या यूपी 38 टी 1649 ने उनकी कार संख्या UK18T 7464 को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
 

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ट्रक और कार की इस जबर्दस्त टक्कर में कार सिकुड़ गई और लॉक हो गई। शव निकालने के लिए क्रेन को मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद कार को काटकर शव को बाहर नि‌काला गया। इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। 

ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार (SP Kashipur Pramod Kumar) के मुताबिक मृतक पवन भारद्वाज (Pawan Bharadwaj) की पत्नी रानी भारद्वाज की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। जल्द ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।