गौ तस्करों ने तस्करी के लिए लगाया ऐसा दिमाग की देखकर हर कोई हो गया हैरान

सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है जिसे देखकर आप भी…

Cow smugglers used such a trick for smuggling that everyone was shocked to see it

सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे और आपको यकीन भी नहीं होगा और आप भी सोचेंगे कि क्या दिमाग लगाया है।

आपने गो तस्करों के बारे में कई बार सुना होगा और कई केस भी देखे होंगे जिसमें अलग-अलग तरह से गो तस्करी की जाती है लेकिन हाल ही में जो मामला सामने आया है वह तस्करी के एक अलग ही लेवल की योजना को दिखा रहा है। यहां गो तस्करों ने गाय की तस्करी के लिए पेट्रोल टैंकर को ही जरिया बनाया है और उसमें गायें भरकर ले जाने लगे बुलडोजर से जब कंटेनर को तोड़ा गया तो लोगों के होश उड़ गए।

बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक ट्रक जिसका नंबरJK03 E 5451 है और जम्मू कश्मीर से रजिस्टर्ड है दिखाया गया है। इस ट्रक के पीछे पेट्रोल का कंटेनर लगा हुआ है, जिस देखने के बाद कोई भी यह सोचेगा कि इससे पेट्रोल या फिर डीजल की सप्लाई हो रही है लेकिन यहां तो कुछ और ही हुआ।

यहां गौ तस्कारों ने ऐसा दिमाग लगाया कि पहले आप उनकी सोच को दाद देंगे लेकिन फिर उन पर गुस्सा भी करेंगे। यहां गौ तस्कारों ने गायों को ले जाने के लिए पेट्रोल के कंटेनर में उन्हें भर दिया। कंटेनर को जब बुलडोजर से तोड़ा गया तो लोगों की होश उड़ गए बुलडोजर से तुड़वाकर गायों को छुड़ाया।

लोगों को जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने टैंकर को रुकवा कर एक यार्ड में खड़ा कर दिया, जिसके बाद उसे यार्ड में खड़े एक बुलडोजर की मदद से तुड़वाया गया।

वीडियो को @KreatelyMedia नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट में तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…आरोपियों के नाम उजागर करो। एक और यूजर ने लिखा…क्या दिमाग लगाया है, अब कोई भरोसे लायक नहीं रहा। तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…इनको कठोर से कठोर सजा दी जानी चाहिए।