रामनगर। लखनपुर चुंगी टेड रोड सब्जी मंडी के पास स्थित ट्रांसफर से नीचे लटके तार से दो गायों की करेंट के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी। स्थानीय लोगो व रेडी वालो का कहना है कि गायें फल व सब्जी के केरैट के ऊपर के सूखे पत्तों को खाने के लिये ट्रांसफार्मर तक पहुच गयी थी।
विद्युत विभाग की इस लापरवाही से लोगो मे आक्रोश है। लोगों की मांग है कि विभाग द्वारा समय-समय पर लाईनों की जांच करनी चाहिए।