नेपाल हुआ सतर्क : उत्तराखंड से नेपाल को आ रहे लोगों की सीमा पर की जा रही कोविड जांच

भारत में covid संक्रमण दोबारा आने के बाद नेपाल सतर्क हो चुका है। भारत के उत्तराखंड राज्य से नेपाल जाने वाले नेपाली नागरिकों का कोरोना…

amid jn1 india covid cases at 7 month high at 752 4 deaths 1703341550

भारत में covid संक्रमण दोबारा आने के बाद नेपाल सतर्क हो चुका है। भारत के उत्तराखंड राज्य से नेपाल जाने वाले नेपाली नागरिकों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

नेपाल के सूचना अधिकारी के अनुसार अपने देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइड लाइन के मुताबिक सीमा पार करने वाले नागरिकों की covid जांच की जाएगी।

पिथोरागढ़ झूलाघाट के भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतर्राष्ट्रीय झूलापुल पर corona को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। भारत से आने वाले नेपाली नागरिक जो भारत के शहरों में काम करते है नेपाल में उनका एंटीजन विधि से covid का परीक्षण शुरू कर दिया है।