Bageshwar- कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के कार्यों की हुई समीक्षा

बागेश्वर। 18 मई, 2021- बागेश्वर जनपद (Bageshwar) में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए किये जा रहें कार्यों एवं उपलब्ध संसाधनों एवं उपकरणों…

covid-review-meeting-in-bageshwar

बागेश्वर। 18 मई, 2021- बागेश्वर जनपद (Bageshwar) में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए किये जा रहें कार्यों एवं उपलब्ध संसाधनों एवं उपकरणों आदि के संबंध में विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद अजय टम्टा, अध्यक्ष जिला पंचायत बंसती देवी, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी विनीत कुमार तथा पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव सामिल हुए।

पद्मश्री, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केके अग्रवाल (Dr. Kk Agarwal) का निधन

बैठक में सांसद द्वारा जनपद में कोरोना संक्रमण से संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उनके लिए की जा रही व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी एवं कार्मिको को आपसी समन्वय के साथ एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है, ताकि इस संक्रमण को आमजनमानस में फैलने से रोक सकें।

Almora- पुलिस के इस नेक काम की आप भी करेगें तारीफ, पढ़े पूरी खबर

उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों एवं जनपदों से जनपद में आने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेशन करते हुए उन्हें सभी आवश्यक दवाईयाॅ उपलब्ध करायी जाय तथा सभी लोगों की शत-प्रतिशत सैंपलिंग कराई जाय। उन्होंने कहा कि गाॅव में आने वाले व्यक्तियों की निगरानी हेतु ग्राम स्तर पर गठित निगरानी समिति द्वारा उनकी निरंतर निगरानी की जाय, यदि किसी व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण पाये जाते है तो इस संबंध में इसकी सूचना तत्काल कन्ट्रोल रूम सहित संबंधित नजदीकी चिकित्सालय एवं जन प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराये ताकि संबंधित व्यक्ति का तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण एवं सैंपलिंग करायी जा सके इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

बड़ी खबर- कोरोना मरीजों को अब प्लाज्मा थेरेपी (Plasma Therapy) नहीं, नई गाइडलाइन जारी

उन्होंने कोविड चिकित्सालयों एवं कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों के लिए सभी आवश्यक दवाईयाॅ एवं आक्सीजन की व्यवस्था निरंतर उपलब्ध रहे तथा कोविड चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को आक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए आक्सीजन बेड बढाने के साथ ही जनपद में जल्द से जल्द आक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाने को कहा गया, ताकि जनपद में आक्सीजन की सप्लाई की कमी न हो।

कोविड ड्यूटी में लगे उत्तराखंड के पुलिसकर्मियों (Police) को मिलेगा यह लाभ

बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अवगत कराया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के अब तक 4455 पाॅजिटिव केस आये हैं जिनमें से 3446 मरीज ठीक हो गये हैं, तथा वर्तमान में 968 एक्टिव केस है। जिनमें 95 लोगाें का कोविड चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा हैं, तथा शेष 873 लोग घर में होम आइसोलेशन में है। तथा जनपद में अब तक 41 लोगो की मृत्यु हो चुकी है। उन्होने कहा कि जनपद में आने वाले व्यक्तियो का डाटा एवं सैंपल लियें जाने हेतु दो स्टेजिंग एरिया बनाये गये है जिसके माध्यम से सभी लोगो का डाटा तैयार कर सैपलिंग की जा रही है। तथा वर्तमान में सैपलिंग बढाई गई हैं जिसके तहत एक दिन में लगभग 1500 से अधिक लोगो की रैपिड एंटीजन टेस्ट किये जा रहे है।

Weather: जिला प्रशासन अलर्ट मोड में, डीएम ने तैयारियां परखीं

बताया कि संक्रमित व्यक्तियों को उचित उपचार कराये जाने हेतु कोविड चिकित्सालय में पूर्व में 26 आक्सीजन बैड के साथ 44 अतिरिक्त बैड की व्यवस्था की गयी है। इस प्रकार कोविड चिकित्सालय 70 आक्सीजन बैड की व्यवस्था की गयी है तथा महाविद्यालय में बनाये गये कोविड केयर सेंटर में 100 बैडों की व्यवस्था की गयी है। उन्हाेंन कहा कि जनपद में 102 जंबो आक्सीजन सिंलिडर, 125 छोटे आक्सीजन सिलेंडर तथा 170 आक्सीजन कन्संटेटर उपलब्ध है तथा 06 आईसीयू बैड तथा 09 वेंटिलेटर की व्यवस्था है तथा 09 एम्बुलेंस उपलब्ध है तथा जनपद में 66 डाॅक्टर तैनात है। उन्होंने अवगत कराया कि जनपद में आक्सीजन प्लांट स्वीकृत किया गया हैं, जिसके लिए आक्सीजन प्लांट लगाने की कार्यवाही गतिमान है तथा 15 दिन के भीतर जनपद में आक्सीजन जनरेशन प्लान लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

बैठक में जिला ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू, गरूड हेमा बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, मुख्य विकास डी0डी0पंत, अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 बीडी जोशी, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उपजिलाधिकारी बागेश्र योगेन्द्र सिंह, काण्डा राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, कपकोट प्रमोद कुमार, पुलिस उपाध्यक्ष विपिन चन्द्र पन्त, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सैक्सेना, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 लक्ष्मण सिंह वृजवाल, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।