Dwarahat- इंजीनियरिंग कॉलेज में बनेगा कोविड अस्पताल(covid hospital), 50 बैड ऑक्सीजन से होंगे लैस

covid hospital

covid hospital के अलावा 150 बैड का होगा आइसोलेसन सेंटर, बेहतर उपचार की बढ़ी उम्मीद।

द्वाराहाट, 11 मई 2021- कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के चलते द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज में अस्थाई रूप से कोविड अस्पताल (covid hospital) बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ।

covid hospital

मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडेय ने विधायक महेश नेगी के साथ संस्थान के कई हॉस्टलों का निरीक्षण किया इस दौरान सहमति बनी कि गौमुख हॉस्टल में 120 बेड का आइसोलेशन सेंटर स्थापित किया जाएगा।

uttarakhand- अब देवप्रयाग में अतिवृष्टि(heavy rain) से दिखी आपदा की आहट

वहीं शिवालिक हॉस्टल को 50 बेड का अस्पताल(covid hospital) बनाया जाएगा। जिसमें ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही है।

Almora- कोरोना संक्रमण (corona infection)ने ग्रामीण क्षेत्रों में पसारे पांव, अल्मोड़ा लोकल में 85 तो शेष जिले में मिले 256 मामले

विधायक महेश नेगी ने बताया कि गौमुख हॉस्टल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 120 बैड तैयार किये जा रहे हैं।जिसमें सभी बैड ऑक्सीजन प्लांट या ऑक्सीजन कंसेंट्रेटेर से लैस किये जायेंगे।

जिससे कोरोना मरीजों को राहत मिलेगी। इस दौरान एसडीएम गौरव पांडेय, संस्थान के रजिस्ट्रार अजीत सिंह, वरुण कक्कड़, सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर तपन शर्मा, भूपेन्द्र कांडपाल, केएस वैसला, पंकज तिवारी आदि उपस्थित रहे।

ताजातरीन वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज़ यूट्यूब चैनल के इस लिंक को सब्सक्राइब करें जरूरी सलाह भी दें धन्यवाद

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद 
https://t.me/uttranews1