कोविड कर्फ्यू(covid curfew) के दौरान पटरी व रेहड़ी लगाने वाले व्यापारियों के सामने आजीविका संकट छाने लगा है।
अल्मोड़ा, 28 मई 2021-
कोविड कर्फ्यू(covid curfew) के दौरान पटरी व रेहड़ी लगाने वाले व्यापारियों के सामने आजीविका संकट छाने लगा है।
साप्ताहिक बंदी के दौरान फड़ लगाकर रोजी रोटी कमाने वाले इन व्यापारियों का कहना है कि covid curfew के चलते बाजार बंद होने से उनके सामने परिवार पालने का संकट आ गया है। वहीं बैंकों से लिया गया कर्ज का दबाव भी बढ़ रहा है।
फड़ व पटरी व्यापारी यूनियन ने सीएम को ज्ञापन देकर सरकार से उन्हें आर्थिक सहायता दिए जाने, जरूरत के मुताबिक उन्हें राशन दिए जाने, उन्हें भी कारोबार करने की अनुमति दिए जाने, और कोरोना संक्रमण के चलते हताहत हुए व्यापारियों के परिजनों को न्यूनतम 10 लाख रुपए की सहायता दिए जाने की मांग की।
ज्ञापन में अध्यक्ष नवीन चन्द्र, संजय गुप्ता,हसीन अंसारी, मुमताज अहमद, विजय लाल, दुर्गा प्रसाद, मुनीर अंसारी के हस्ताक्षर हैं।