अल्मोड़ा, 05 मई 2021
अल्मोड़ा। कोरोना वायरस संक्रमण से हो रही बीमारी कोविड-19 (Covid) का फैलाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं। अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल में भर्ती 4 मरीजों ने देर रात्रि दम तोड़ दिया। इनमें से एक अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के रहने वाले हैं।
द्वाराहाट निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग यहां कोविड अस्पताल में भर्ती थे। और कल रात्रि उन्होंने दम तोड़ दिया। द्वाराहाट निवासी 46 वर्षीय महिला भी कोविड (Covid) अस्पताल भर्ती थे और कल उनकी हालत खराब हो गई और रात को उनकी मृत्यु हो गई।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand corona Update- 4496 नये मामले,181 ने तोड़ा दम
अल्मोड़ा में Corona का कहर, 3 और ने तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा नगर के नारायण तेवाड़ी देवाल के 46 वर्षीय अधेड़ यहां बेस अस्पताल परिसर स्थित कोविड (Covid) अस्पताल में भर्ती थे और कल उनकी हालत बिगड़ने लगी और उन्होने दम तोड़ दिया।
जिला नैनीताल के नौघर, भतरौंजखान निवासी 36 वर्षीय युवक की कल जिला नैनीताल के नौघर, भतरौंजखान निवासी 36 वर्षीय युवक का कल अपने घर में स्वास्थ्य खराब हुआ, जिसके बाद उन्हे कल ही अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उनकी हालत में कोई सुधार नही हुआ और कल उन्होंने भी दम तोड़ दिया।