कोविड-19 (Covid-19) पिछले 24 घंटे में 3.26 लाख नये मामले, 3890 ने तोड़ा दम

15 मई 2021 भारत में विगत 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 3,26,098 नये मामले दर्ज किये गये। इसी अवधि में 3980 लोगों…

Corona

15 मई 2021

भारत में विगत 24 घंटे में कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 3,26,098 नये मामले दर्ज किये गये। इसी अवधि में 3980 लोगों ने दम तोड़ दिया। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2 करोड़ 43 हजार 72 हजार 907 पहुंच गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण भारत में 2 लाख 66 हजार 207 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने ताकुला में लगाया Covid-19 vaccine जागरूकता कैंप, पढ़ें पूरी खबर

राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में नये केस के मुकाबले इससे ज्यादा मरीज डिस्चार्ज हुए है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,26,098 नये मामले सामने आये तो वही इसी अवधि में 353299 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 3673802 हो गई है। अभी तक 2 करोड़ 4 लाख 32 हजार 898 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो चुके है।

महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भी कोरोना वायरस (Covid-19) के बढ़ते मामलों में कमी देखी गई है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 39923 नए मामले सामने आए थे जबकि इसी दौरान 695 और लोगों ने दम तोड़ दिया।। वही इसी अवधि में 53249 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए। महाराष्ट्र में 5 लाख 19 हजार से ज्यादा एक्टिव केस है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण 15,747 नये मामले सामने आये जबकि 312 मरीजों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में 16,958 लोग कोरोना वायरस संक्रमण (Covid-19) के कारण दम तोड़ चुके है। वही उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 15,747 नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों का कुल आकंड़ा 15,96,628 पहुंच गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos