अल्मोड़ा के इतिहास की पहली घटना— कोविड—19 के चलते आकाशवाणी के आवासीय ​परिसर को बनाया अस्थाई जेल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

holy-ange-school

कोविड—19 के चलते बनाई गई है अस्थाई जेल

ezgif-1-436a9efdef

अल्मोड़ा,05 अगस्त 2020— कोविड—19 के चलते कई नए नए मिथक बन रहे हैं. नए कैदी जेल में बंद कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर आकाशवाणी के आवासीय परिसर को जेल में तब्दील कर दिया गया है.

फिलहाल यहां 23 कैदी बंद हैं जेल और नागरिक पुलिस के कुल 9 जवान वहां वैसे ही ड्यूटी दे रहे हैं जैसे जेल में देते हैं.

कोविड—19

आकाशवाणी के खाली पड़े आवासीय ​भवन को कोविड—19 के दौरान अस्थाई जेल में तब्दील कर दिया गया है. इससे पूर्व आंदोलनों के दौराना तो अस्थाई जेल बनाने की बात सामने आई थी लेकिन कोरोना काल में संक्रमण के भय से नई अस्थाई जेल पहली बार बनी है.

बताया जा रहा है कि नए कैदी जो जेल में लाए जाने है उनसे जेल में बंद पुराने कैदियों को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है. इन नए कैदियों को यहां लाने के साथ ही उनकी कोविड जांच की व्यवस्था भी की जाएगी उसके बाद ही उन्हें नियमों के अनुसार जेल भेज दिया जाएगा.

कोविड—19

आकाशवाणी के खाली पड़े भवन में फिलहाल कोविड—19 के चलते अस्थाई जेल बनाई गई है. सुंदर सिंह राणा को वहां प्रभारी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि इस अस्थाई जेल में 23 कैदी बंद है और दो बैरकों में उन्हें रखा गया है. इसमें हाल में ही जेल भेजे गए कैदी रखे गए हैं.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

Joinsub_watsapp