एससी/एसटी को उपवर्गीय बना सकने के न्यायालय के आदेश पर खुशी जताई

Expresses happiness over court order enabling SC / ST to subclass एससी/एसटी अल्मोड़ा,29 अगस्त 2020—राज्य सफाई आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एके सिकंदर पंवार ने एससी/एसटी…

एससी/एसटी

Expresses happiness over court order enabling SC / ST to subclass एससी/एसटी

अल्मोड़ा,29 अगस्त 2020—राज्य सफाई आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष एके सिकंदर पंवार ने एससी/एसटी को उपवर्गीय आरक्षण हेतु कानून बना सकने के न्यायालय के आदेश पर हर्ष जता​ते हुए न्यायालय का आभार जताया है।

जारी बयान में उन्होंने कहा कि कानून के अंतर्गत जितनी उपजातियां हैं। उसमें सबसे अधिक पिछड़ी जाति बाल्मीकि जाति है। कहा कि आज भी इस जाति के युवक पढ़े लिखे होने के बावजूद सरकारी नौकरियों से ​वंचित हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बाल्मीकि कल्याणकारी महासभा के बैनर तले वह 1997 से लगातार इस मांग को वह बाल्मीकि समाज के साथ उठा रहे हैं। 2007 में पूरे राज्य में राष्टपति को ज्ञापन भेजे गए थे। ताकि दबी कुचली उपजातियों को न्याय मिल सके। उन्होंने इस आदेश के लिए उच्चतम न्यायालय का आभार जताया है।