साहस : अपने भाई को बचाने के लिए गुलदार से भिड़ गया बड़ा भाई, साहस को हर कोई कर रहा सलाम

अपने 9 साल के भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई गुलदार से भिड़ गया। गुरुवार की शाम शाम रामनगर के ग्राम चोरपानी के पास…

Courage: The elder brother fought with the leopard to save his brother, everyone is saluting his courage

अपने 9 साल के भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई गुलदार से भिड़ गया। गुरुवार की शाम शाम रामनगर के ग्राम चोरपानी के पास स्थित सती कॉलोनी के समीप बगीचे के किनारे रहने वाले 9 वर्षीय एक किशोर पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया।

वहीं घर में मौजूद किशोर के 12 वर्षीय बड़े भाई ने हिम्मत दिखाई और गुलदार के सिर पर डंडे से कई वार कर उसे भागने पर मजबूर कर दिया। जिससे उसके छोटे भाई की जान बच है। किशोर के इस साहस की हर कोई तारीफ कर रहा है।

गुलदार के हमले में घायल 9 वर्षीय जयवीर का परिवार चोरपानी घर के पास किसी कार्य से गया था और घर में जयवीर व उसका बड़ा भाई 12 वर्षीय देव कुमार थे। देव ने बताया कि जब उसका छोटा भाई घर के बाहर की लाइट जलाने अपनी झोपड़ी पर पहुंचा तो झोपड़ी के बाहर खाट के नीचे बंधे उनके पालतू कुत्ते पर गुलदार ने हमला किया।

कुत्ते की आवाज सुनकर जयवीर जैसे ही गुलदार के चुंगल से अपने कुत्ते को बचाने के लिए उसे खोलने का प्रयास किया, तभी गुलदार ने जयवीर पर हमला कर दिया। जयवीर ने जैसे ही शोर मचाया तो घर में मौजूद उसका 12 वर्षीय भाई देव कुमार बाहर आया और उसने देखा कि उसके भाई की टांग को गुलदार ने अपने मुंह में दबा दिया है।


तभी उसने साहस दिखाते हुए घर के अंदर से डंडा लाकर गुलदार के सिर पर मार दिया कई बार मरने के बाद गुलदार उसके भाई को छोड़कर बगीचे की ओर भाग गया गुलदार के हमले में जयवीर गंभीर घायल हुआ है, जिसके बाद परिजन उसे उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल किशोर को छुट्टी दे दी। वहीं घटना के बाद गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। । लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। देव द्वारा गुलदार के साथ किए गए संघर्ष के बाद अपने भाई की जान बचाने की भी जमकर प्रशंसा हो रही है।