यहां चोरी करते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार हुए पति-पत्नी

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शनिवार को आधी रात पुलिस ने एक पति-पत्नी को बाजार में रंगेहाथ…

Shimla SP arrested by NIA

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां शनिवार को आधी रात पुलिस ने एक पति-पत्नी को बाजार में रंगेहाथ चोरी करते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार बाजार से गश्त के दौरान पुलिस ने एक महिला और पुरुष को रात में एक दुकान के पास छिपते देखा। इसके बाद दोनों को पकड़कर तलाशी ली गई, तो उनके पास से नगदी और परचून की दुकान का सामान बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार भानू देवी और पूरन सिंह बोरा, निवासी ग्राम ढौन भटकोट चौखुटिया अक्सर रात में दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अब पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है और जल्द ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।