The country does not need speech Need to ration – Guddu
अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी की चुनावी रैलियों पर सवाल खड़े करते हुए पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र सिंह भोज ” गुडडू” ने कहा कि इस समय देश को भाषण नही राशन की जरूरत है।
यहां जारी बयान में कांग्रेस नेता ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण देश इस समय बड़े संकट से गुजर रहा है। जहां हजारों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवा चुके है वही करोड़ो लोग बेरोजगार हो गये है। नौकरी और काम धंधा खत्म होने से लोग भुखमरी का सामना कर रहे है। और इतने मुश्किल समय में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी चुनावों की तैयारी में जुटी है और वर्चुवल रैलियां कर रही हैै।
आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी पीएम केयर फंड में मिली धनराशि का उपयोग चुनावी रैलियो के लिये कर रही हैै। आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम केयर फंड का हिसाब तक नही दिया जा रहा है। कहा कि महामारी के दौर में भारतीय जनता पार्टी खुशियॉ मना रही है जबकि इस समय देश को भाषण नही राशन (not need speech Need to ration) की जरूरत है। कहा कि महामारी के दौर में देश और प्रदेश वासियों को अनाथ छोड़ दिया है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में जनता भाजपा को सत्ता से बेदखल कर जबाब देगीं।