अल्मोड़ा में मतगणना शुरू: नगर निगम चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर

अल्मोड़ा: निकाय चुनाव की मतगणना जीआईसी अल्मोड़ा में शुरू हो गई है। मतगणना के लिए कुल 29 टेबल लगाई गई हैं, जिसमें नगर निगम अल्मोड़ा…

Counting of votes begins in Almora: Direct contest between BJP and Congress in municipal elections

अल्मोड़ा: निकाय चुनाव की मतगणना जीआईसी अल्मोड़ा में शुरू हो गई है। मतगणना के लिए कुल 29 टेबल लगाई गई हैं, जिसमें नगर निगम अल्मोड़ा के लिए 10 टेबल, चिलियानौला पालिका के लिए 7 टेबल और नगर पंचायत भिकियासैंण, चौखुटिया व द्वाराहाट के लिए 4-4 टेबल शामिल हैं।

मतगणना केंद्र में हर टेबल पर 40 कर्मचारी ड्यूटी पर तैनात हैं। पहली बार नगर निगम बनने के बाद हुए इस चुनाव में मेयर पद के लिए बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर देखने को मिल रही है, जबकि पार्षद पद के लिए कुल 150 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

सुरक्षा के सख्त इंतजाम:
मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हर पॉइंट पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

मतदान के आंकड़े:
इस बार अल्मोड़ा नगर निगम में 62% मतदान हुआ, जिसमें कुल 16,457 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इनमें 8,003 महिला, 8,452 पुरुष और 2 अन्य वर्ग के मतदाता शामिल हैं।निकाय चुनाव के इस रोमांचक मुकाबले में हर किसी की नजर मेयर पद के नतीजों पर टिकी है।