त्रिस्तरीय पंचायतों को लेकर आरक्षण के अंनतिम प्रकाशन की उल्टी गिनती शुरू, कुछ ही देर में सार्वजनिक होगी सूची, संभावित प्रत्याशियों की धड़कने हुई तेज

डेस्क। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों को लेकर आरक्षण के अंनतिम प्रकाशन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में…

डेस्क। प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों को लेकर आरक्षण के अंनतिम प्रकाशन की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। हरिद्वार को छोड़कर शेष 12 जिलों में आज आरक्षण का अंनतिम प्रकाशन किया जायेगा। सभी जिलों में ​डीएम के स्तर पर प्रस्तावित आरक्षण का अनंतिम प्रकाशन होगा।​
छोटी सरकार यानि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शासन की ओर से तैयारियां जोरों पर है। प्रदेशभर में 66 हजार से अधिक पदों के लिए आरक्षण तय किया जाना है। आरक्षण के अनंतिम प्रकाशन में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्यों के अलावा क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का आरक्षण भी आज सार्वजनिक किया जाएगा। इस बार प्रदेश में 44 लाख से अधिक मतदाता गांव की सरकार चुनेंगे। इधर आरक्षण प्रक्रिया की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कुछ ही देर में सूची सार्वजनिक हो जायेगी। इसके साथ ही​ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सम्भावित प्रत्याशियों की भी धड़कने तेज होने लगी है। गौरतलब है कि पूर्व में त्रिस्तरीय पंचायतों के लिए आरक्षण प्रस्तावों का अनंतिम प्रकाशन 17 अगस्त को होना था लेकिन खबरा मौसम के चलते इसकी तिथि बढ़ाकर 20 अगस्त कर दी गई थी। मालूम हो कि हाईकोट की ओर से प्रदेश सरकार को 30 नवंबर से पहले चुनाव करने के आदेश दिये गये है। अदालत के आदेशानुसार प्रदेश सकरार ने निर्धारित तिथि तक चुनाव संपन्न कराने की तैयारियां शुरू कर दी है। तय कार्यक्रम के अनुसार 20 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों का अनंतिम प्रकाशन होगा। 21 व 22 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों पर आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। और 23 व 26 अगस्त को डीएम इनका निस्तारण करेंगे। 27 अगस्त को आरक्षण प्रस्तावों का अंतिम प्रकाशन होगा। 28 अगस्त को प्रस्ताव निदेशालय को उपलब्ध कराये जायेगे। इसके बाद 30 अगस्त को पंचायतीराज निदेशालय की ओर से शासन और राज्य निर्वाचन आयोग को आरक्षण प्रस्ताव भेजे जाएंगे। गांव की सरकार चुनने को लेकर इस बार लोगों में गजब का उत्साह है।