अल्मोड़ा के शिवाजी नगर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वेश प्रतियोगिता में शिशु, प्राथमिक और जूनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने-अपने वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
शिशु वर्ग में दीक्षित कुमार पहले, यमन भट्ट दूसरे और पीयूष मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। वही प्राथमिक वर्ग में आरुषि नैनवाल ने पहला,जानवी लटवाल ने दूसरा और आदित्य लटवाल ने तीसरा स्थान पाया। जूनियर वर्ग में अनुष्का बिष्ट पहले नमन भट्ट दूसरे और कृतिका तिवारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पर वेश प्रतियोगता में प्रेमा किरमोलिया,धर्मा बंगारी और पुष्पा गैलाकोटी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान गिरिजा किशोर पाठक साहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।