देहरादून। 23 नवंबर 2021- उत्तराखंड शासन ने बुधवार 24 नवंबर को प्रस्तावित गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के सार्वजनिक अवकाश में संशोधन किया है। अब यह अवकाश 24 नवंबर के स्थान पर 08 दिसंबर (बुधवार) को घोषित किया गया है।
सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि आगामी 08 दिसंबर को शासकीय/अशासकीय कार्यालयों, शैक्षिक शासकीय /अशासकीय कार्यालयों, शैक्षिक प्रतिष्ठानों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
आदेश में कहा गया है कि उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा और साथ ही जिन कार्यालयों में पांच दिवसीय सप्ताह लागू है, वहां यह अवकाश लागू नहीं होगा।