coronavirus- पूरे विश्व में संक्रमितों की संख्या पहुंची 136,003,010

पूरे विश्व में कोरोनावायरस (coronavirus) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका 31,869,980 केस के साथ पहले…

पूरे विश्व में कोरोनावायरस (coronavirus) संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अमेरिका 31,869,980 केस के साथ पहले नंबर है।

ब्राजील 13,445,006 केस के साथ दूसरे नंबर पर है। भारत 13,355,465 संक्रमितों के साथ तीसरे स्थान पर है। फ्रांस 5,023,785 संक्रमितों के साथ चौथे और रूस 4,632,688 संक्रमित केस के साथ पांचवे स्थान पर है।

यह भी पढ़े…

Coronavirus- बाहरी जिलों व राज्यों से आने वाले सभी लोगों की हो जांच: डीएम


पूरे विश्व में 136,003,010 लोग कोरोना वायरस (coronavirus)
संक्रमण की चपेट में आ चुके है। कोरोना वायरस संक्रमण से पूरे विश्व में 2,939,058 लोग अपनी जान गंवा चुके है।

सर्वाधिक प्रभावित देश अमेरिका में 575,593 लोग इस वायरस के कारण मौत के शिकार हो चुके है। ब्राजील में 351,469, भारत में 169,305, रूस में 102,649 और फ्रांस 98,602 लोग कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे है।


कोरोना वायरस से सर्वाधिक त्रस्त दस देशों की स्थिति और डाटा यहा देखे। डाटा worldometers
से लिया गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/