coronavirus update almora
अल्मोड़ा। यहां एनटीडी चौकी में तैनात एक सिपाही की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जानकारी के मुताबिक उक्त सिपाही आरटीपीसीआर टेस्ट में वायरस (coronavirus) संक्रमित पाया गया। सिपाही का स्वास्थ्य चैकिंग के बाद उसे हायर सेंटर राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के लिये रिफर कर दिया गया है। और वह ज्वाइनिंग के लिये अपना जिला अस्पताल में रैपिड टेस्ट करवाने के बाद पॉजिटिव पाया गया। सिपाही को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
चौकी में तैनात उक्त सिपाही का स्वास्थ्य कुछ दिनों से ठीक नही चल रहा था और एक दिन पूर्व उनका कोरोना सैंपल जांच के लिये भेजा गया और जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। चौकी में तैनात सिपाही के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद शाम को ऐतिहातन चौकी प्रभारी सहित 8 लोगों के सैंपल कोरोना जांच के लिये भेजे गये है।