coronavirus-अल्मोड़ा में संक्रमितों की संख्या पहुंची 2055
अल्मोड़ा। शनिवार को अल्मोड़ा जनपद में 28 लोगों में कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से अल्मोड़ा नगर के 4 केस शामिल हैै। इन 4 लोगों में 2 सैंपल दुगालखोला के, जबकि 1 सैंपल लोनिवि कॉलोनी और 1 सैंपल पुलिस लाईन का है।
अल्मोड़ा जनपद की बात करें तो ताड़ीखेत ब्लॉक में 17 लोगों में कोराना वायरस(coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई है। लमगड़ा ब्लॉक में 5 और सल्ट ब्लॉक में 2 लोगों के कोरोना सैंपल पॉजिटिव आये है। अल्मोड़ा जिले में शुक्रवार को 10 लोगों में कोराना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसमें से 9 सैंपल मिलिट्री अस्पताल रानीखेत के और 1 सैंपल सल्ट ब्लॉक का था। जबकि गुरूवार को 26 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
अल्मोड़ा जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2055 पहुंच गई है। इनमें से 1942 लोग स्वस्थ हो चुके है। जनपद में 105 एक्टिव केस है। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अल्मोड़ा जनपद में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।