coronavirus — रविवार को अल्मोड़ा में 5 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

coronavirus-अल्मोड़ा में आंकड़ा पहुंचा 1957 अल्मोड़ा। जनपद में ​शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के नये केस में एकाएक बढ़ोत्तरी के बाद रविवार को कोरोना…

coronavirus


coronavirus-अल्मोड़ा में आंकड़ा पहुंचा 1957

अल्मोड़ा। जनपद में ​शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के नये केस में एकाएक बढ़ोत्तरी के बाद रविवार को कोरोना के नये केस में कमी देखी गई। शनिवार को अल्मोड़ा जनपद में 5 कोरोना पॉजिटिव केस आये थे।जबकि आज यानि रविवार को 5 नये कोरोना पॉजिटिव केस आये है। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1957 पहुंच गई है।


रविवार को जनपद में 5 नये कोरोना वायरस संक्रमण (coronavirus) के मामले सामने आये जिनमें से ताड़ीखेत और सल्ट विकासखण्ड में 2—2 जबकि धौलादेवी विकासखण्ड में 1 नया केस आया है। अल्मोड़ा नगर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण का नया केस सामने नही मिलने से राहत है।
रविवार को जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस की संख्या 1957 हैै। इसमें से 1885 लोग स्वस्थ हो चुके है जबकि 65 एक्टिव केस है।

यह भी पढ़े

पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स-2020 (public affairs index 2020) में अन्य सभी राज्यों से पिछड़ा उत्तराखंड

https://www.uttranews.com/big-news-schools-in-uttarakhand-will-be-opened-from-tomorrow-confusion-away/


कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें