coronavirus— अल्मोड़ा में शनिवार को 29 नये पॉजिटिव केस, आंकड़ा पहुंचा 1952

अल्मोड़ा। शनिवार को अल्मोड़ा जिले में एकाएक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अचानक तब बढ़ता दिखाई दिया जब एक ही दिन में 29 नये केस सामने…

अल्मोड़ा। शनिवार को अल्मोड़ा जिले में एकाएक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अचानक तब बढ़ता दिखाई दिया जब एक ही दिन में 29 नये केस सामने आये। अब अल्मोड़ा में कोराना वायरस (coronavirus) संक्रमितों की संख्या 1952 पहुंच गई है। बीते दिन शुक्रवार को अल्मोड़ा जनपद में ​कोरोना वायरस संक्रमण के 4 नये केस आये थे।
अल्मोड़ा नगर में 3 नये कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये। जबकि ताड़ीखेत विकासखण्ड में 24, चौखुटिया विकासखण्ड में 2 नये केस सामने आये है।

कोराना वायरस (coronavirus) संक्रमितों की संख्या पहुंची 1952


जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल केस की संख्या 1952 पहुंच गई है। इनमें से 1870 स्वस्थ हो चुके है। जबकि 75 एक्टिव केस है।


यह भी पढ़े

अल्मोड़ा: सड़क मामले को लेकर पूर्व प्रधान ने खाया विषाक्त पदार्थ(toxic substances), हायर सेंटर रेफर

पुलिस अभिरक्षा में उपचाराधीन कोरोना(corona) संक्रमित अस्पताल से भागा


कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें