हजारों कोशिशों के बाद भी नहीं रुका कोरोना का नया वेरिएंट Omicron, अभी तक इतने देशों में फैला वायरस संक्रमण

दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के केस मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के इस वैरीएंट को अब तक…

दुनिया भर में कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के केस मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के इस वैरीएंट को अब तक का सबसे घातक वेरिएंट माना जा रहा है

कोरोना के इस वेरिएंट के बारे में पता लगाते ही दुनिया के अलग-अलग देशों ने कई अलग-अलग प्रकार के प्रतिबंध लगाने शुरू कर दिए थे। जिन देशों में संक्रमण मिला था उन देशों से यात्रा पर भी रोक लगा दी थी। हालांकि इस पर डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था, कि यात्रा पर प्रतिबंध लगाने से इस संक्रमण को फैलने से नहीं रोका जा सकता और ऐसा ही हुआ भी। लाख कोशिश के बावजूद भी कोरोना का नया वेरिएंट अभी तक कई देशों में फैल चुका है।

Breaking : उत्तराखंड सरकार ने corona के नए वैरिएंट omicron को लेकर जिलाधिकारियों को दिये यह निर्देश , यहां पढ़िए सभी निर्देश

इन देशों में पाए जा चुके हैं Omicron के मामले 

दक्षिण अफ्रीका – 24 नवंबर 2021 को पहली बार Omicron के बारे में रिपोर्ट किया गया था। पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था जिसके बाद WHO द्वारा इसे चिंताजनक करार दिया गया है। 

उत्तराखंड ब्रेकिंग : पेड़ से लटका मिला सब इंस्पेक्टर का शव, 24 तारीख से था लापता

बोत्सवाना – दक्षिण अफ्रीका के बाद बोत्सवाना में Omicron वेरिएंट का मामला सामने आया था। 

चेक रिपब्लिक – कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित मरीज चेक गणराज्य में भी पाए गए थे। दरअसल संक्रमित होने वाली महिला है। एक प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि इस मामले की पुष्टि उत्तर में बसे शहर लिबेरेक में एक स्थानीय अस्पताल में की गई। संक्रमित महिला ने हाल ही में नामीबिया की यात्रा की थी और दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य और दुबई से होते हुए चेक गणराज्य लौटी थी। Omicron का एक संदिग्ध मामला ऑस्ट्रिया में भी आ चुका है। 


इटली – इटली के स्थानिया न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस देश का एक नागरिक जो कि  मोजाम्बिक की यात्रा पर गया था, हाल ही में किए गए RT-PCR टेस्ट में Omicron वैरिएंट से पॉजिटिव पाया गया है। 


जर्मनी – मिली जानकारी के मुताबिक जर्मनी में तीन संदिग्ध वायरस के नए स्ट्रेन से संक्रमित हैं। 
ऑस्ट्रेलिया – बीते रविवार ऑस्ट्रेलिया में भी दो लोग कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं। 


इजराइल – इजरायल में एक व्यक्ति Omicron से संक्रमित है और 7 संदिग्ध मामले सामने आए हैं।  हालांकि 7 संदिग्धों में से तीन का पहले ही वैक्सीनेशन हो चुका है। इजराइल ने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए देश में विदेशियों के प्रवेश पर दो हफ्ते के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। 
नीदरलैंड्स – यूरोपीय देश नीदरलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों सहित कुल 13 लोग नए स्ट्रेन से संक्रमित पाए गए हैं। 
 


हांगकांग – हांगकांग में भी Omicron वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। नए वायरस को फैलने से रोकने के लिए हांगकांग सरकार ने दक्षिण अफ्रीकी देशों से आने वाली सभी उड़ानों और यात्रियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बेल्जियम – बेल्जियम में भी बीते शनिवार को कोरोना के नए वैरिएंट का पहला मामला सामने आ चुका है। 


फ्रांस – वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति का मानना है कि वहां भी Omicron ने दस्तक दे दी है और कई लोग इस वायरस के चपेट में आ चुके हैं। इसके साथ ही कनाडा और सऊदी अरब में भी कोरोना के नए वेरिएंट के केस मिलने की खबर है।