अल्मोड़ा में मंगलवार को कोरोना के 22 पाँजिटिव आंकड़ा पहुंचा 832

Corona’s 22 positive figure reached 832 on Tuesday in Almora

corona

Corona’s 22 positive figure reached 832 on Tuesday in Almora अल्मोड़ा में मंगलवार को कोरोना के 22 पाँजिटिव

अल्मोड़ा, 08 सितंबर 2020- मंगलवार को अल्मोड़ा में कोरोना के 22 पाँजिटिव डिटेक्ट हुए| इस आंकड़े के बाद अल्मोड़ा में कोरोना पाँजिटिवों की संख्या 22 पहुंच गई है|

corona positive अल्मोड़ा में मंगलवार को कोरोना के 22 पाँजिटिव

जानकारी के अनुसार आज 5 पाँजिटिव लमगड़ा ब्लॉक से ,17 अल्मोड़ा लोकल के धारानौला , चौघानपाटा,खत्याड़ी,जोहरी बाजार, शैल,इंद्रा कॉलोनी आदि स्थानों के हैं, जिनमे 2 विकास भवन कर्मचारियों में एक चालक भी हैं।

एक व्यापारी भी पाँजिटिव डिटेक्ट हुए हैं उन्होंने सोशल मीडिया में इस संबंध में पोस्ट भी की है| इसके बाद अल्मोड़ा में कुल केस 832 पहुंच गए हैं| जबकि 614 स्वस्थ घोषित हो गए हैं| एक्टिव केस 216 पहुंच गए हैं|

See it also

Corona update- उत्तराखंड में आज मिले 658 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 26094