Corona- अल्मोड़ा में आज 2 लोगों ने तोड़ा दम, 196 नए मामले

अल्मोड़ा, 01 मई 2021- अल्मोड़ा जनपद में आज कोरोना (Corona) संक्रमण के 196 मामले सामने आए। जिसमें 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को…

अल्मोड़ा, 01 मई 2021- अल्मोड़ा जनपद में आज कोरोना (Corona) संक्रमण के 196 मामले सामने आए।

जिसमें 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। शनिवार को ब्लॉक ताड़ीखेत 64, चौखुटिया 2, धौलादेवी 4, स्याल्दे 3, भैसियाछाना 7, भिकियासैंण 17, ताकुला 9, लमगड़ा 1, सल्ट 2, रानीखेत लोकल 26, लोधिया बैरियर से 17 केस है जो  अन्य जनपदों व प्रदेशों से हैं।

यह भी पढ़े…..

Corona- उत्तराखंड में 15 मई तक बंद रहेंगे वन्य जीव विहार व राष्ट्रीय पार्क

Nainital- अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर बीडी पाण्डे अस्पताल में हुए कार्यक्रम

इसके अतिरिक्त 44 अल्मोड़ा लोकल व आसपास के स्थानों से है जिनमें पाण्डेखोला, मकेड़ी, दुगालखोला, मालगाॅव, लोधिया, धार की तूनी, एनटीडी, राजपुरा, थपलिया, खत्याड़ी, गुरूरानीखोला, खोल्टा, लोअर माल रोड, तिलकपुर, आकाशवाणी,  आदि स्थानों से है। 


इसके बाद अब अल्मोड़ा में कुल Corona केस 5643 के सामने आ चुके हैं, जिसमें 4477 स्वस्थ घोषित हुए हैं और एक्टिव केसो की संख्या 1124 हो गई है। अब तक कुल 45 लोगों की मौत हो गई है।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw