एक कोरोना(corona) कर गया सारी दुनिया एक: एम​वीएम के प्रधानाचार्य बीबी भट्ट द्वारा रचित कोरोना के अष्टक दोहे

corona

corona

कोरोना(corona) के कहर से, कांप रहा संसार ।
कहीं मर्ज सता रहा है, कहीं होत संहार ।।
जंग लड़े एक विषाणु से,मिलकर देश अनेक ।
एक कोरोना कर गया,सारी दुनिया एक ।।
सर्दी खांसी अरू जुकाम, रहे गले में पीर।
कठिनाई हो सांस में, तपने लगे शरीर ।।
हाथ मिले न गले मिलें,रहे दूर ही गात।
अभिवादन हो दूर से,दूर-दूर से बात ।।
भीड़ भाड़ को छोड़ कर,घर पर कीजे टास्क ।
हाथ धुलें साबुन संग,नाक- मुँह में मास्क ।।
कड़ी तोड़ करोना की, घर में रहे एकांत ।
मिलना-जुलना बंद हो,व्याधि बड़ी संक्रांत ।।
आसन-ध्यान-प्राणायम, कीजे योग निरोग।
हाथ जोड़ के नमो नमः, होत विषाणु नियोग।।
प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाओ,छोड़ करोना रोना।
सावधान! बचकर रहना, उसको कुछ न होना ।।
– बी0बी0भट्ट
प्रधानाचार्य महर्षि विद्या मंदिर
अल्मोड़ा

see video