फिर रफ्तार पकड़ रहा है corona, सावधान रहे सुरक्षित रहे

भारत में कोरोना (corona) वायरस के मरीजों में इस माह फिर तेजी देखी गई है। पूरे विश्व में एक वर्ष से अधिक का समय बीत…

corona virus top affected countries

भारत में कोरोना (corona) वायरस के मरीजों में इस माह फिर तेजी देखी गई है। पूरे विश्व में एक वर्ष से अधिक का समय बीत जाने के बाद अभी भी इस वायरस ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है।


अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहा 31,038,713 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त हुए है जबकि 563,271 लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके है।

यह भी पढ़े…

Corona update- अल्मोड़ा में आज 8 लोगों में कोरोना की पुष्टि, पढ़ें पूरी खबर


ब्राजील कोरोना वायरस सं​क्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है। यहां 12,577,354 लोग इस वायरस से सं​क्रमित हुए है जबकि 314,268 लोग अपनी जान गंवा चुके है। भारत इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है यहां 12,143,955 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए है जबकि 314,268 लोग अपनी जान गंवा चुके है। पूरे विश्व की बात करे तो 128,494,178 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित हुए है और 2,808,398 लोग अपनी जान गंवा चुके है।


corona virus से संक्रमित टॉप 10 देशों की लिस्ट यहां देखें।

corona virus top affected countries


सभी आंकडें https://www.worldometers.info से लिये गये है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/