ब्रेकिंग न्यूज: इस राज्य में कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) को मिलेगा शहीद (martyr) का दर्जा, 50 लाख का बीमा देगी सरकार सीएम ने किया ऐलान

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल 2020वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन रात जुटे कोरोना वारियर्स (Corona warriors) को लेकर ओडिशा सरकार ने बड़ा ऐलान…

भुवनेश्वर, 21 अप्रैल 2020
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन रात जुटे कोरोना वारियर्स (Corona warriors) को लेकर ओडिशा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इस जंग से लड़ने के दौरान ​अगर किसी कोरोना वारियर्स मौत होती है तो राज्य सरकार ने उसे शहीद का दर्जा देने का फैसला किया है. यही नहीं, सरकार उस व्यक्ति के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप से 50 लाख रुपये भी देगी.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen patnaik) ने बताया कि कोरोना काल में मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सकों और इससे जुड़ी सेवाओं में लगे कर्मचारियों के लिए सरकार ने पहल की है. ऐसे लोगों के साथ अगर कोई अनहोनी होती है तो सरकार उन्हें शहीद का दर्जा देगी. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.

नवीन पटनायक (Naveen patnaik), मुख्यमंत्री ओडिशा

सीएम ने बताया कि उनके बलिदानों को देखते हुए एक अवार्ड के गठन की भी विस्तृत योजना है. इन पुरुस्कारों को राष्ट्रीय दिवस पर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के साथ गलत कृत्य करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधान शामिल हैं.

इतना ही नहीं, कोरोना के खिलाफ जंग में शहीद होने वाले कोरोना वॉरियर्स (Corona warriors) को 50 लाख रुपये का बीमा दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि भारत सरकार की पहल के साथ राज्य सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों (निजी और सार्वजनिक) और अन्य सभी आवश्यक सेवाओं के सदस्यों को 50 लाख रुपये दिए जाएं, जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी जान गंवा देते हैं.