कालाढूंगी में कोरोना (corona) वारियर्स का फूलों की वर्षा कर किया स्वागत

कालाढ़ूंगी से शाकिर हुसैन कालाढूंगी। मुस्लिम बस्तियों में लोगों नेकोरोना (corona) वारियर्स का फूलो की वर्षा कर स्वागत किया। शुक्रवार को वार्ड 4 की पूर्व…

corona worriers

कालाढ़ूंगी से शाकिर हुसैन

कालाढूंगी। मुस्लिम बस्तियों में लोगों नेकोरोना (corona) वारियर्स का फूलो की वर्षा कर स्वागत किया। शुक्रवार को वार्ड 4 की पूर्व सभासद व भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कालाढुंगी थाना अध्य्क्ष दिनेश नाथ महन्त व महिला एस, आई,रजनी आर्या, प्रभारी अधिकारी चिकित्सक अमित मिश्रा व सफाई नायक महिपाल का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया।

corona

इस दौरान पूर्व सभासद नसीम जहां व भाजपा नेता महमूद हसन बंजारा ने कहा पूरी दुनिया सहित हमारा देश भी जानलेवा गम्भीर बीमारी कॅरोना वायरस से परेसान है।

इस बीमारी से बचने का मात्र एक ही उपाए है कि घरो पर रहा जाए इसके लिए हमारे देश मे पिछले 40 दिनों से लॉक डाउन लगा हुआ है। और ऐसे में पुलिस विभाग ,सुवास्थ विभाग,व सफाई कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना एक योद्धा की तरह हमारी रक्षा के लिए रात दिन सड़को खड़े होकर ड्यूटी कर रहे है और हम सभी का दाायित्व है इन्हे सम्मान मिले।

इस दौरान पुलिस विभाग से किशन नाथ,राजेश कुमार,आशा वर्कर पुष्पा मित्तल,सफाई कर्मी पप्पी बाल्मिकी,,जाहिद हबीबी, तस्लीम कुरैसी,निजामुद्दीन, ,सहजाद, हुसैन ,सेराज हुसैन ,मोहमदजान,हाजी इमामुद्दीन, सद्दीक अहमद,मुमतियाज अंसारी आदि मौजूद रहे।