BS Mankoti and Anand Ballabh Pant elected Corona warriors of today, SSP honored
अल्मोड़ा:23 मई 2020— अल्मोड़ा के वरिष्ठ दवा व्यवसाई सामाजिक कार्यकर्ता बीएस मनकोटी और पुलिस कर्मी आनंद बल्लभ पंत को कोरोना वारियर्स (Corona warriors)आॅफ दि डे चुना गया है।
कोरोना काल में अपनी जिम्मेदारियों का निस्वार्थ निवर्हन कर रहे पुलिस कर्मियों और आम जनता को पुलिस प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा रहा है।
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक एवं आम नागरिक जो लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन, मेहनत से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए लगातार कोरोना यो़द्वा के रूप में कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रतिदिन कोरोना वाॅरियर्स(Corona warriors) आॅफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है।
शनिवार को इस सम्मान के लिए पुलिस दूरसंचार के एसएआई आनन्द बल्लभ पन्त प्रभारी डीसीआर/डीसीसी द्वारा कन्ट्रोल रूम में प्राप्त काॅल का तत्परता से निस्तारण करना, आम जनता द्वारा माॅगी जाने वाली सहायता को तत्परता से सम्बन्धित को सूचित कराये जाने में महत्वपूर्ण(comandable) भूमिका निभाई जा रही है।
वही सामाजिक कार्यकर्ता और वरिष्ठ व्यवसाई बीएस मनकोटी द्वारा कोरोना लाॅकडाउन अवधि में ड्यूटी में तैनात प्रत्येक पुलिस कर्मियों ,जरूरतमन्दों ,राहगीरों को मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर व खाद्य सामग्री वितरित किये जाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक में भी काफी सहयोग दिया है।
सराहनीय कार्य हेतु दोनों योद्वाओं को कोरोना वाॅरियर्स आॅफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। बीएस मनकोटी प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड केमिस्ट एसोसिएशन, व उत्तराचल राज्य बैडमिन्टन संघ के महासचिव भी हैं।