होटल शिखर कर्मी प्रदीप धामी चुने गए करोना वारियर्स(Corona warriors) आँफ द डे, पुलिस कर्मी रवीन्द्र गड़िया को भी मिला सम्मान

Corona warriors

Hotel Shikarm worker Pradeep Dhami was elected Corona warriors of the day

Hotel Shikarm worker Pradeep Dhami was elected Corona warriors of the day, Police personnel Ravindra Ghadiya was also honored

अल्मोड़ा,21जून 2020- लाँक डाउन के दौरान निस्वार्थ सेवा व मानवता की मदद करने वाले होटल शिखर के सपोर्टिंग स्टाफ प्रदीप धामी को कोरोना वारियर्स का सम्मान मिला है.

IMG 20200621 WA0013

उनके साथ ही पुलिस कर्मी रवीन्द्र गढ़िया को भी यह सम्मान मिला है. एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने दोनो को कोरोना वारियर्स आँफ द डे (Corona warriors)का सम्मान दिया है.


लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ-साथ मानवता का भी धर्म निभाने वालों को एसएसपी की ओर से यह सम्मान दिया जा रहा है.

होटल शिखर के कर्मचारी प्रदीप भी ऐसे ही कोरोना योद्धा (Corona warriors) के रूप में सम्मानित किए गए हैं.

उन्होंने लाँक डाउन के दौरान जब सब कुछ बंद था विभिन्न स्पाँटो पर तैनात पुलिस कर्मियों को सुबह शाम चाय और सूक्ष्म जलपान उपलब्ध कराया.इस दौरान बाजार में चाय या पानी तक उपलब्ध नहीं था.

इसी क्रम में कास्टेेबल रविन्द्र सिंह गढ़िया जो क्षेत्राधिकारी कार्यालय अल्मोड़ा में तैनात हैं उनके द्वारा होटल मैनेजमैन्ट काँलेज में ड्यूटीरत रहते हुए बाहरी राज्यों से जनपद में आने वाले लोगों को वायरस से बचाव हेतु जागरूक/मास्क वितरण तथा बाहरी प्रदेशों के फंसे मजदूरों एवं असहाय गरीबों की पीड़ा को समझते हुए राहत सामग्री उपलब्ध कराने का सराहनीय कार्य किया गया. उन्हें भी यह पुरस्कार दिया गया है.

ताजा अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब लिंक को क्लिक कर लाइक करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw