अल्मोड़ा में कोरोना युद्ध(corona war) में हर कोई दे रहा है आहूति, देवा, सार्थक, हरेन्द्र, सिमरन, सतीष सहित कई लोगों ने दिया आर्थिक सहयोग

corona war

corona war

अल्मोड़ा: 16अप्रैल— कोराना वायरस महामारी को देखते हुये अनेक लोगो द्वारा जिला प्रशासन को प्रधानमंत्री राहत कोष, मुख्यमंत्री राहत कोष व जिला प्रशासन द्वारा संचालित रोटी बैंक हेतु आर्थिक मदद की जा रही है।

corona war

आर्थिक सहायता देने के लिए लोग बढचढ कर इस मुहिम में जुडते हुये सहायता कर रहे है। इस सम्बन्ध में जिला अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को अनेक लोगो द्वारा आर्थिक सहायता के चैक सौपें गये।

corona war

जिसमें सिमरन बेकरी मनोज सिंह राठौर 21 हजार रूपये, आनन्द राठौर ने 21 हजार रूपये, सिमरन राठौर ने 9 हजार, कन्हैया काॅरपोरेशन के सतीष गुप्ता ने 21 हजार रूपये, शान्ति बिष्ट खत्याड़ी ने 20 हजार रूपये, रमेश सती ने 10 हजार रूपये, ग्रीन हिल्स संस्था की वसुधा पन्त ने 10 हजार रूपये, सार्थक(सारांश मुनगली) मुनगली ने 11 हजार रूपये, व्यापार संघ के जिला अध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा 11 हजार रूपये, ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्राम सभा गुरना/टकोली द्वारा 8 हजार 60 रूपये, अध्यक्ष दुग्ध समिति 5 हजार रूपये, के चैक जिलाधिकारी को सौंपे।

corona war

जिलाधिकारी ने बताया कि लोगों के सहयोग से संचालित रोटी बैंक में अभी तक 57 हजार भोजन पैकट जरूरतमंदों को वितरित किये गये हैं। जिला अधिकारी ने सभी लोगो का हार्दिक धन्यवाद करते हुये कहा कि इस वैश्विक महामारी में अल्मोड़ा जनपद के लोगो का इस तरह का सहयोग सराहनीय है।