उत्तराखंड(uttrakhand) में एक और युवक में कोरोना(corona virus) की पुष्टि

उत्तराखंड(uttrakhand) में एक और युवक में कोरोना(corona virus) की पुष्टि

corona virus

पौड़ी: पौड़ी जिले के कोटद्वार में एक 26 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस(corona virus) की पुष्टि हुई है.

दुगड्डा निवासी युवक कें सैंपल जांच में कोरोना वायरस(corona virus)की पुष्टि हुई है. युवक 19 मार्च को स्पेन से लौटा था. और सर्दी खांसी जुकाम की शिकायत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

यहां डाक्टरों ने कोरोना की जांच के लिए सैम्पल भेजा जिसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

युवक का GMVN(जीएमवीएन) के कण्वाश्रम आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है.

अब उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 5 हो गई है हालांकि देहरादून में उपचाराधीन डाक्टर का सेंपल निगेटिव आने से कुछ राहत की खबर जरूर मिली है.