shishu-mandir

कोरोना वायरस (corona virus) संकट के बीच 10 वाहनों से होगी बेतालघाट में खाद्यान्न की व्यवस्था

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

बेतालघाट। बेतालघाट ब्लाक सभागार में आयोजित एक बैठक में कोरोना वायरस (corona virus) के संक्रमण के कारण हो रही बीमारी से ​बचाव के लिये मंथन किया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

व्यापारियों,पुलिसकर्मियों, पूर्ति ​अधिकारी कार्यालय,स्वास्थ्य विभाग एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में उप जिला अधिकारी गौरव चटवाल ने उपस्थित लोगों कोराना वायरस से होे रहे संक्रमण से बचाव के बारे में बताया। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेंस का खासा ख्याल रखना चाहिये। सोसिल डिस्टेंस का खासा ध्यान रखने की अपील भी उन्होने की। बैठक में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी॰ सी॰ गोरखा , थानाध्यक्ष बेतालघाट, पूर्व व्यापार मण्डल अध्यक्ष शेखर दानी , मण्डल अध्यक्ष भाजपा बेतालघाट , स्वास्थ्य अधिकारी सीएचसी बेतालघाट,बीडीओ बेतालघाट, पूर्ति निरीक्षक बेतालघाट पुष्कर सिह,समाजसेवी राहुल अरोरा एवं राजस्व कर्मी मौजूद रहे।

उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल ने क्षेत्र में खाद्यान्न /स्वास्थ्य सेवाओं का का जायज़ा लिया। राजस्व उप निरीक्षक भुवन चंद्र जोशी द्वारा बतलाया गया कि बेतालघाट क्षेत्र एवं इससे जुड़े किसी भी गाँव में खाद्यान्न की कोई कमी ना हो इसके चलते उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार दस गाड़ियों को रामनगर एवं हल्द्वानी से राशन सब्ज़ी और दैनिक जीवन उपयोगी वस्तुएँ लाने को परमिशन जारी किये है।