कोरोना (Corona virus) का कहर: ​देश में पिछले 24 घंटे में एक हजार से अधिक मामले, 40 लोगों की मौत (Death), मरीजों की संख्या 7400 के पार

डेस्क, 11 अप्रैल 2020​देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में अब…

corona positive

डेस्क, 11 अप्रैल 2020
​देश में कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में देश में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा सामने आया है. जिसमें कोरोना (Corona virus) के 1035 नये पॉजिटिव केस सामने आए है तथा 40 लोगों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि कोरोना के कहर से बचाव हेतु संपूर्ण देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया गया है. लेकिन कोरोना (Corona virus) का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona virus) के 1035 पॉजिटिव केस सामने आए है और 40 लोगों की इस वायरस से मृत्यु हुई है. यह अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में अब कोरोना वायरस (Corona virus) के कुल 7,447 मामलों में से 6565 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा, 643 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 239 लोगों की मौत हो गई है. आज राजस्थान में 18, उत्तर प्रदेश में 6 और झारखंड में 3 नए मामले आए हैं.

वही, अब तक देश में महाराष्ट्र में कोरोना (Corona virus) का सबसे अधिक कहर बरपा है. जहां 1872 पॉजिटिव केस कोरोना वायरस के मिल चुके हैं. जिसमें 1574 केस एक्टिव हैं और 188 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है. इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 110 लोगों की जान जा चुकी है.