कोरोना वायरस(Corona virus) को लेकर हरीश रावत का प्रदेश सरकार पर तंज, सरकार को दी ये नसीहत

देहरादून, 13 मार्च 2020उत्तराखंड की भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे है। ऐसे में सरकार प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में आगामी…

harish rawat

देहरादून, 13 मार्च 2020
उत्तराखंड की भाजपा सरकार के तीन साल पूरे होने जा रहे है। ऐसे में सरकार प्रदेश की सभी 70 विधानसभाओं में आगामी 18 मार्च को ‘विकास के 3 साल: बातें कम काम ज्यादा’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है। जिसमें वह अपनी उपलब्धियों को गिनाएगी। इधर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने इस कार्यक्रम को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है।

हरीश रावत ने अपने फेसबुक वॉल में एक पोस्ट कर कहा प्रधानमंत्री जी सलाह देते हैं कि कोरोना वायरस (Corona virus) से लड़ने के लिये आवश्यक है कि, आप भीड़-भाड़ से बचें। जिसके बाद हम जैसे लोग होली मिलन कार्यक्रम स्थगित कर देते हैं।

हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड की सरकार बहुत साहसी है, वो 3 साल का जश्न मनाने के लिये 11-12 करोड़ रूपया खर्च करने जा रही है। सूचना विभाग, उसके लिये जिलों में धनराशि जारी कर रहा है।

रावत ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि काश प्रदेश सरकार इस पैसे को कोरोना संक्रमण (Corona virus) से लड़ने के लिये, ढांचा खड़ा करने के लिये व चिकित्सालयों पर खर्च करती।

बताते चले कि कोरोना संक्रमण (Corona virus) को लेकर देश भर में पैदा हुई स्थिति के चलते कई राज्य सरकारें अपने कार्यक्रम निरस्त कर चुकी हैं। लेकिन प्रदेश सरकार 18 मार्च को सरकार के तीन साल पूरा होने पर 70 विधानसभाओं में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।

कोरोना (Corona virus) के खतरे के चलते सरकार ने जिस तरह सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है और कांग्रेस कोरोना (Corona virus) को लेकर सरकार को घेर रही है। ऐसे में सरकार के 3 वर्ष के कार्यकाल के कार्यक्रम पर भी खतरा पैदा हो सकता है।

Corona virus

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page 

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें   

https://t.me/s/uttranews1

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos