बड़ी खबर : कोरोना वायरस ( corona virus) को लेकर हाई एलर्ट में कार्बेट नेशनल पार्क

रामनगर। वैश्विक स्तर पर कई देशो के लिये आफत बन चुका ‘कोरोना’ ( corona virus)को लेकर कार्बेट प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियो के लिये हाई…

रामनगर। वैश्विक स्तर पर कई देशो के लिये आफत बन चुका ‘कोरोना’ ( corona virus)को लेकर कार्बेट प्रशासन ने भी अपने कर्मचारियो के लिये हाई अलर्ट जारी करते हुये विदेशी सैलानियो से पर्याप्त सुरक्षा बरतने की हिदायत दी है।

कोरोना वायरस ( corona virus) के चलते भारत सरकार के अलर्ट को देखते हुए उत्तराखण्ड में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। विदेश से आने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखते हुये उनकी स्कैनिंग की जा रही है। उत्तराखण्ड स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रदेश में विदेश से आ रहे व्यक्ति की जांच व निगरानी करना एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि उत्तराखण्ड़ में अनेकों ऐसे पर्यटक स्थल हैं, जहां देश ही नहीं विदेश से भी अनेकों पर्यटक घूमने आते हैं।

prakash electronics advt

विश्व प्रसिद्ध कार्बेट नेशनल पार्क भी विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद रहा है। जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों की भी अच्छी खासी संख्या देखी जाती है। बीते दो माह में भी यहां 600 से अधिक विदेशी पर्यटक पहुंचे हैं। जनवरी में 450 तो वहीं फरवरी में भी लगभग 200 विदेशी पर्यटकों ने कार्बेट पार्क की सैर की। कोरोना वायरस ( corona virus) के लगातार फैलने के कारण अब पार्क प्रशासन के लिए भी एक और चुनौती बढ़ गई है।

corona virus

कार्बेट प्रशासन ने भी कोरोना वायरस ( corona virus)से बचाव के लिए पूरी तैयारी की है। अलर्ट को देखते हुए जहां कार्बेट के कर्मचारी भी मास्क पहन कर काम कर रहे हैं। वहीं कार्बेट पार्क के उपनिदेशक चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि पार्क के रेंज अधिकारी व स्टाफ के साथ बैठक कर जागरुकता के साथ ही अलर्ट रहने को भी कहा गया है।

aewasiya vishvvidhyalaya

कर्मचारियों को मास्क व सेनिटाइजर लगाकर आने की सलाह दी गई है। पर्यटकों की जांच के लिए पार्क के सभी जोन के प्रमुख गेट पर जांच उपकरणों के साथ कर्मचारियों की तैनाती की गई है। किसी भी पर्यटक के संदिग्ध पाए जाने पर उसे जांच के लिए संयुक्त चिकित्सालय रामनगर भेजा जाएगा। रामनगर संयुक्त चिकित्सालय को भी पत्र लिखकर चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने व विदेशी पर्यटकों की स्कैनिंग के लिए टीम गठित करने के लिये कहा गया है।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page 

हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें   

https://t.me/s/uttranews1

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें। click to see videos