कोरोना वायरस (corona virus) के खतरे को समझते हुए amigos Restro के संचालक ने लिया सार्थक निर्णय,31 मार्च 2020 तक रेस्टोरेंट रखेंगें बंद

अल्मोड़ा। कोरोना वायरस (corona virus) के खतरे को देखते हुए लक्ष्मेश्वर स्थित amigos restro को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है।…

अल्मोड़ा। कोरोना वायरस (corona virus) के खतरे को देखते हुए लक्ष्मेश्वर स्थित amigos restro को 31 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। कहा कि इस आपदा से लड़ना सभी की जिम्मेदारी है।

रैस्ट्रो के संचालक विक्रम शाह ने कहा कि सतर्कता ही बचाव है और उन्होंने एक पहल लेते हुए कोरोना वायरस (corona virus) के संभावित खतरे को देखते हुए restro को बंद करने का निर्णय लिया है। बताया कि फिलहाल 31 मार्च 2020 तक restro बंद रखा जाएगा, जिससे उनके staff एवं restro में आने वाले ग्राहकों को संभावित संक्रमण से दूर रखा जा सके।