रामनगर। कोरोना वायरस (corona ) के चलते राज्य सरकार की ओर से होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की समिट को निरस्त कर दिया गया है। यह तीन दिवसीय समिट ढिकुली के एक रिसोर्ट में बीस मार्च से प्रस्तावित थी।
समिट का मुख्य उददेश्य कार्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ साहसिक पर्यटन की सम्भानाएं तलाशना था। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिसिंह मान ने बताया कि ढिकुली में राज्य सरकार की ओर से प्रस्तावित इस समिट में बीस देशो के नौ सौ प्रतिनिधियो ने शामिल होना था। समिट में कुमाऊं मण्डल विकास निगम, पर्यटन विभाग, होटल एसोसिएशन के अलावा राज्य सरकार के प्रतिनिधियो ने भी हिस्सा लेना था। एडवेंचर टूरिज्म की सम्भावनाएं तलाशने के लिये आयोजित होने वाली इस समिट को देश में कोरोना वायरस (corona virus ) के चलते बने माहौल को देखते हुये सुरक्षा के लिहाज से निरस्त कर दिया गया है। समिट की अगली तिथि राज्य सरकार की ओर से जल्द ही घोषित की जायेगी।