कोरोना दहशत: उत्तराखंड में कोरोना(corona) महामारी घोषित, प्रदेश के सभी डिग्री काँलेज व सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद

कोरोना दहशत: प्रदेश में कोरोना(corona) महामारी घोषित, प्रदेश के सभी डिग्री काँलेज व सिनेमाघर 31 मार्च तक बंद

प्रदेश सरकार की कैबीनेट बैठक में कोरोना(corona) से बचाव के लिए लिए कई निर्णय

यहां देखें संबंधित वीडियो

देहरादून:-14 मार्च – कोरोना (corona)वायरस को लेकर अलर्ट पर आई प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज और सिनेमाघर 30 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है|

शनिवार को हुई कैबिनेट बैठक में कोरोना (corona)वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई निर्णय लिए गए|

बैठक में केंद्रीय एपिडेमिक एक्ट 1997 में संशोधन किया गया|

उत्तराखंड के अंदर उत्तराखंड एपिडेमिक डिजीज एक्ट 2020 के तहत कोरोना(corona) वायरस को महामारी घोषित किया गया|


इस एक्ट की अवहेलना करने पर आईपीसी के तहत होगी कार्रवाई की जाएगी|


कोरोना (corona)वायरस से निपटने के लिए राज्य सरकार ने 555 डॉक्टरों की नियुक्ति कोरोना(corona) वायरस से निपटने के लिए मंजूरी दी गई|

हर मेडिकल कॉलेज में रिक्त पदों को भरने के लिए 50 प्रतिशक्त पद भरने को मंजूरी भी दी गई| यह नियुक्ति 11 माह के लिए होगी |

राज्य सरकार ने इसके लिए 50 करोड़ रुपये निपटने के लिए व्यवस्था की है|

चिकित्सा सम्बन्धी उपकरण के ये खरीदारी करने के लिए बज़ट की व्यवस्था की गई है|

कैबीनेट की बैठक की पूरी जानकारी देते हुए साशकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि जरूरत पड़ने पर फैब्रिकेटेड अस्पताल बनाएं जाने का भी निर्णय बैठक में लिया गया है|

कहा कि आवश्यकता पड़ने पर निजी भवन को अस्पताल के लिए किया प्रयोग किया जा सकेगा|

बताया कि 140 एम्बुलेंस कोरोना वायरस से निपटने के लिए होंगी तैयार
साथ ही 31 मार्च तक सारे डिग्री कालेज और सिनेमाघर बंद रखने के निर्देश दे दिए गये हैं|
सावधानी के तहत बसों में सैंटाइजर की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं|

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1